Kendriya Vidyalaya Admission Notice: 2025-26 केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश सूचना 2025-26

Kendriya Vidyalaya Admission Notice: 2025-26 केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश सूचना 2025-26

Kendriya Vidyalaya Admission Notice: 2025-26 केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश सूचना 2025-26

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मु.), नई दिल्‍ली

प्रवेश सूचना 2025-26

  1. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 एवं बालवाटिका (चयनित विद्यालयों) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 07.03.2025 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 21.03.2025 रात्रि 10:00 बजे तक होगा । प्रवेश संबंधित  वरण वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/en/admission/ के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
  • कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक: https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/
  • बालवाटिका 1 और 3 (जहाँ लागू हो) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक: https://balvatika.kvs.gov.in/

  1. कक्षा-I में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 06 वर्ष होनी अनिवार्य है। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के.वि.सं. के प्रवेश दिशा-निर्देशों 2025-26 के अनुसार किया जाएगा।
  2. बालवाटिका-1, 2 एवं 3 में प्रवेश हेतु आयु क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होगी, जो 31.03.2025 के अनुसार होगी।
  3. बालवाटिका-2 व 3 (जहाँ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं होना है), कक्षा [1 एवं उससे ऊपर (कक्षा जा को छोड़कर) की कक्षाओं में, स्थान रिक्त होने पर ही, प्रवेश के लिए पंजीकरण दिनांक 02.04.2025 प्रात: 10:00 बजे से दिनांक 11.04.2025 सायं 4:00 बजे तक ऑफलाइन मोड (offline mode) द्वारा किया जा सकेगा। विधिवत भरे हुए फॉर्म को संबंधित के०वि० में प्राचार्य के कार्यालय में जमा करवाना होगा।
  4. बालवाटिका-2 व 3(जहाँ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं होना है), कक्षा-1 और उससे ऊपर के लिए प्रवेश और पंजीकरण प्रपत्रों के बारे में सभी जानकारी विद्यालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी तथा प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रवेश- 2025-26 की अनुसूची के अनुसार किया जाएगा।
  5. यदि आवेदन पत्र में कोई गलत/ भ्रामक जानकारी दी गई है तो केवि में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
  6. प्राचार्य/प्रवेश प्रभारी द्वारा विद्यालय में बुलाए जाने पर, निर्धारित समय अंतराल में ही संपर्क करें।

****admission-notice-2025-26-KVS

Kendriya Vidyalaya Sangathan (HQs), New Delhi
Admission Notice: 2025-26

  1. Online Registration for Admission in Class-I and Balvatika (in selected KVs) in Kendriya Vidyalayas for the Academic Year 2025-26 will commence at 10:00 am on 07.03.2025 and will close at 10:00 pm on 21.03.2025. The details of admission are available on website https://kvsangathan.nic.in/en/admission/
  • Link to apply online for Class 1: https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in
  • Link to apply online for Balvatika 1 and 3 (wherever applicable): https://balvatika.kvs.gov.in

  1. Minimum age for admission in Class-I will be 6 years. Reckoning of age for all Classes shall be as on 31.03.2025. Reservation of seats will be as per KVS Admission Guidelines 2025-26.
  2. Age for Balvatika-1, 2 & 3 will be 3 to 4 years, 4 to 5 years and 5 to 6 years respectively as on 31.03.2025.
  3. Registration for fresh admissions, in Balvatika-2 & 3 (where online admissions are not taking place), Class II and above (except class XI), will start from 02.04.2025 at 10:00 am to 11.04.2025 up to 04:00 pm, if vacancies exist, in offline mode only. The duly filled up form needs to be submitted to the office of the Principal in the respective KV.
  4. All information regarding Admission & Registration forms for Balvatika-2 & 3 (where online admissions are not taking place), Class-II and above, if vacancies exist, will be available on the Vidyalaya Websites and registrations can be done as per the Schedule for Admission 2025-26.
  5. Admission will not be granted, if wrong and misleading information in the application form is found at the time of scrutiny by the KV.
  6. Contact Principal/Admission In-charge, only when called, in the given time slot.

****

Click to view/download PDF

Follow us on Telegram ChannelTwitter and Facebook for all the latest updates

COMMENTS