Expansion of CGHS / सीजीएचएस का विस्तार : Loksabha Q and A

Expansion of CGHS / सीजीएचएस का विस्तार : Loksabha Q and A

Expansion of CGHS / सीजीएचएस का विस्तार : Loksabha Q and A

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF HEALTH AND FAMILY WELFARE
DEPARTMENT OF HEALTH AND FAMILY WELFARE

LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 1518
TO BE ANSWERED ON 10TH FEBRUARY, 2023

EXPANSION OF CGHS

1518. SHRI PINAKI MISRA:

Will the Minister of HEALTH AND FAMILY WELFARE be pleased to state:

(a) the details of the number of dispensaries approved by the Government under the CGHS Scheme, State/UT-wise including Odisha;

(b) whether the Government plans to expand the scheme by opening more such dispensaries;

(c) if so, the details of the proposed timeline thereof and if not, the reasons therefor;

(d) whether there is a shortage of Ayurvedic medicines at CGHS dispensaries;

(e) if so, the details of the steps taken to ensure adequacy of Ayurvedic medicines; and

(f) whether the Government has received any complaints regarding malpractices, irregularities or falsification of medicines at CGHS dispensaries and if so, the details thereof and the steps taken in this regard?

ANSWER
THE MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF HEALTH AND
FAMILY WELFARE
(DR. BHARATI PRAVIN PAWAR)

(a) to (f): The list of CGHS Wellness Centres approved – State and UT wise is annexed. Opening of new CGHS Wellness Centres at new places is decided based upon the norms, which include minimum of 6000 central government employees subject to availability of resources and sanction of new posts of staff by Department of expenditure, Ministry of Finance.

Formulary Ayurvedic medicines are available at CGHS Ayurvedic Units and medicines, which are not readily available, are procured through Authorized Local Chemist in Delhi and NCR and beneficiaries are permitted to procure such medicines and claim reimbursement.

Grievances and complaints are regularly addressed. The necessary actions for corrections are accordingly taken.

*****

भारत सरकार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग

लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: 1518
10 फरवरी, 2023 को पूछे जाने वाले प्रश्न का उत्तर

सीजीएचएस का विस्तार

1518. श्री पिनाकी मिश्रा:

क्या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) सरकार द्वारा केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अनुमोदित औषधालयों की संख्या का ओडिशा सहित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र वार ब्यौरा क्या है;

(ख) क्‍या सरकार ऐसे और अधिक औषधालय खोलकर इस योजना का विस्तार करने की योजना बना रही है;

(ग) यदि हां, तो प्रस्तावित समय-सीमा का ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्‍या कारण हैं;

(घ) क्या केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के औषधालयों में आयुर्वेदिक दवाओं की कमी है;

(ड.) यदि हां, तो आयुर्वेदिक औषधियों की पर्याप्त सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा क्‍या है; और

(च) क्‍या सरकार को केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना औषधालयों में दवाओं के सम्बन्ध में कदाचार, अनियमितताओं अथवा गलत दवाओं के संबंध में कोई शिकायतें प्राप्त हुई हैं और यदि हां, तो तत्सबंधी ब्यौरा क्या है और इस संबंध में क्या कदम उठाए गए हैं?

उत्तर
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री (डॉ. भारती प्रविण पवार)

(क) से (च): अनुमोदित सीजीएचएस आरोग्य केन्द्रों की राज्य और संघ राज्य क्षेत्र-वार सूची संलग्न है। नए स्थलों पर सीजीएचएस आरोग्य केंद्र खोलने का निर्णय मानदंडों पर आधारित होता है, जिसमें संसाधनों की उपलब्धता और व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा नए पदों की मंजूरी के अध्यधीन न्यूनतम 6000 केंद्रीय सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।

फार्मूलरी आयुर्वेदिक दवाएं सीजीएचएस आयुर्वेदिक इकाइयों पर उपलब्ध हैं और दवाएं, जो आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, उनकी खरीद दिल्‍ली और एनसीआर में अधिकृत स्थानीय केमिस्ट के माध्यम से की जाती है और लाभार्थियों को ऐसी दवाओं की खरीद करने और प्रतिपूर्ति का दावा करने की अनुमति प्रदान की जाती है।

परिवेदनाओं और शिकायतों का नियमित रूप से निपटान किया जाता है । तदनुसार सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाती है।

ANNEXURE

Sl. No State / Union Territory Allopathic Wellness Centres
1 Andhra Pradesh 6
2 Assam 7
3 Bihar 9
4 Chhattisgarh 2
5 Delhi 88
6 Goa 1
7 Gujarat 10
8 Haryana 5
9 Himachal Pradesh 1
10 Jammu & Kashmir (UT) 3
11 Jharkhand 4
12 Karnataka 11
13 Kerala 6
14 Madhya Pradesh 9
15 Maharashtra 49
16 Manipur 1
17 Meghalaya 2
18 Mizoram 1
19 Nagaland 1
20 Odisha 5
21 Punjab 2
22 Puducherry 1
23 Rajasthan 10
24 Sikkim 1
25 Tamil Nadu 16
26 Telangana 13
27 Tripura 1
28 Uttrakhand 3
29 Uttar Pradesh 46
30 West Bengal 21
31 Chandigarh (UT) 1
Total 336

Source : Loksabha

Follow us on Telegram ChannelTwitter and Facebook for all the latest updates

COMMENTS