रेलवे विद्यालयों में कक्षा I से VIII के लिए शिक्षकों (प्राथमिक एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) की भर्ती/पदोन्नति के लिए न्यूनतम अर्हताओं के मानदंडों में संशोधन : आरबीई सं. 50/2022
भारत सरकार/GOVERNMENT OF INDIA
रेल मंत्रालय /MINISTRY OF RAILWAYS
(रेलवे बोर्ड/RAILWAY BOARD)
आरबीई’ सं. 50/2022
सं. ई(पी एंड ए)I-2012/पीएस-5/पीई-3(पार्ट)
नई दिल्ली, दिनांक: 12.04.2022
महाप्रबंधक,
सभी भारतीय ‘ रेलें एवं उत्पादन इकाइयां
विषय: रेलवे विद्यालयों में कक्षा I से VIII के लिए शिक्षकों (प्राथमिक एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) की भर्ती/पदोन्नति के लिए न्यूनतम अर्हताओं के मानदंडों में संशोधन।
संदर्भ: रेलवे बोर्ड का दिनांक 09.12.2013 का पत्र सं. ई(पी एंड ए)-2012/पीएस-5/पीई-3 (आरबीई सं. 127/2013)।
आपका ध्यान रेलवे बोर्ड के उक्त संदर्भित पत्र की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके तहत कक्षा I से VIII के लिए शिक्षकों की भर्ती/पदोन्नति के लिए न्यूनतम अहताएं निर्धारित की गई थी, जो शिक्षकों की इन कोटियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की दिनांक 23.08.2010 एवं 29.07.2011 की राजपत्रित अधिसूचना के अनुरूप हैं। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद की दिनांक 23.08.2010 एवं 29.07.2011 की अधिसूचनाओं को उनके दिनांक 28,06.2018, 13.11.2019 एवं 13.10.2021 की अनुवर्ती अधिसूचनाओं द्वारा आगे संशोधित किया गया है।
2. तदनुसार, बोर्ड के दिनांक 09.12.2013 के पत्र के अनुलग्नक में अंतर्विष्ट मौजूदा न्यूनतम अहताओं को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा उनकी दिनांक 28.06.2018, 13.11.2019 एवं 13.10.2021 की अनुवर्ती अधिसूचनाओं में किए गए संशोधन के अनुरूप अद्यतन करने के मामले की जांच की गई है और इन अर्ह्ताओं को इस पत्र के अनुल्ग्नक में यथा उल्लिखित अनुसार अद्यतन करने का विनिश्चय किया गया है। अन्य मौजूदा अहताओं में कोई बदलाव नहीं है।
3. न्यूनतम अहताओं से संबंधित ये संशोधित मानदंड इस-पत्र के जारी होने की तारीख से लागू होंगे। पहले से आरंभ किए गए चयनों को पहले से जारी अधिसूचनाओं के आधार पर आयोजित किया जाएगा और अंतिम रूप दिया जाएगा।
4. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद दवारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा में छह माह का ब्रिज कोर्स, जो प्राथमिक शिक्षक (कक्षा I से V के लिए) के रूप में नियुक्त होने के दो वर्षों के भीतर करना अनिवार्य है से संबंधित मध्य रेलवे के प्रश्न के संबंध में यह उल्लेख किया जाता है कि वर्तमान में किसी भी संस्थान द्वारा छह माह का ब्रिज कोर्स आयोजित नहीं किया जा रहा है और राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद इस कोर्स के लिए मानक एवं मानदंड और पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है जिसे अंतिम रूप देने मेँ कुछ समय लग सकता है। अतः सभी रेलों को सूचित किया जाता है कि जब तक राष्ट्रीय मुक्त विद्यात्रयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा छह माह का ब्रिज कोर्स आयोजित नहीं जाता है, तब तक बोर्ड के दिनांक 09.12.2013 के पत्र में यथा अंतर्विष्ट प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में मौजूदा प्रावधानों को पालन किया जाए। इससे मध्य रेलवे के दिनांक 29.09.21 के पत्र सं. पी/सीआर-एचक्यू/डब्ल्यू(458/केवाईएन का निपटान हो जाता है।
5. कृपया पावती दें।
संत्रग्नक: यथोक्त।
(एन.पी. सिंह)
संयुक्त निदेशक स्थापना (पी एंड ए),
रेलवे बोर्ड
सं. ई(पी एंड ए)-2012/पीएस-5/पीई-3(पार्ट)
नई दिल्ली, दिमांक: 12.04.2022
वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी, सभी भारतीय रेलों एवं उत्पादन इकाइयां आदि को प्रतिलिपि प्रेषित
(एन.पी. सिंह)
संयुक्त निदेशक स्थापना (पी एंड ए),
रेलवे बोर्ड
सं. ई(पी एंड ए)-2012/पीएस-5/पीई-3(पार्ट)
नई दिल्ली, दिनांक: 12.04.2022
प्रतिलिपि प्रेषित:
- जनरल सेक्रेटरी, एआईआरएफ, कमरा सं.253, रेल भवन, नई दिल्ली।
- जनरल सेक्रेटरी, एनएफआईआर, कमरा सं.256-ई, रेल भवन, नई दिल्ली।
- राष्ट्रीय परिषद/विभागीय परिषद के सदस्य और सचिव, कर्मचारी पक्ष, राष्ट्रीय परिषद, 13- सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली।
- सेक्रेटरी जनरल, फ्रोआ, कमरा सं.256-ए, रेल भवन, नई दिल्ली।
- सचिव, आरबीएसएस, ग्रुप ‘ए’ ऑफिसर एसोसिएशन, कमरा नं. 402, रेल भवन।
- अध्यक्ष, रेल्रवे बोड क्लास II ऑफिसर्स एसोसिएशन।
- सेक्रेटरी जनरल, इरपोफ, कमरा सं.341-सी, रेलवे बोर्ड।
- अध्यक्ष, इंडियन रेलवे क्लास II ऑफिसर्स एसोसिएशन।
- सचिव, रेलवे बोई लिपिकवर्गीय कर्मचारी वर्ग एसोसिएशन।
- सचिव, रेलवे बोर्ड क्लास IV कर्मचारी वर्ग एसोसिएशन।
- सेक्रेटरी जनरल, एआईआरपीएफ एसोसिएशन।
- जनरल्र सेक्रेटरी, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, कमरा नं. 8, भूतल, रेल भवन, नई दिल्ली-1100011
- ऑल इंडिया ओ.बी.सी. रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन।
- जनरल सेक्रेटरी, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन (पंजीकृत), कमरा नं. 490 ए/16, गुरुद्वारा रोड, गुरुग्राम।
- मुख्य रेत्र संरक्षा आयुक्त, 16 अशोक रोड, लखनऊ।
कृते सचिव, रेलवे बोर्ड
COMMENTS