LTC Cash Voucher Scheme: वित्‍त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया अहम आदेश – जानें मुख्‍य बातें

LTC Cash Voucher Scheme: वित्‍त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया अहम आदेश – जानें मुख्‍य बातें

LTC Cash Voucher Scheme: वित्‍त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया अहम आदेश – जानें मुख्‍य बातें

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद से ही परेशानियों से जूझ रहे मिडिल क्‍लास के लिए एक राहत भरी खबर है। विशेषकर सरकारी कर्मचारियों के लिए यह खुशी देने वाली खबर है। कल ही केन्‍द्रीय वित्‍त मन्‍त्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने त्‍योहारी सीजन में मिडिल क्‍लास सरकारी कर्मचारियों को खुश करते हुए एलटीसी के बदले कैश वाउचर की योजना तथा बिना ब्‍याज का दस हजार एडवांस देने की घोषणा की है।

finmin-order-on-ltc-cash-voucher-scheme

कौन कौन सी हैं योजनाएं

  1. एलटीसी या लीव ट्रैवल कंसेशन के लिए मिलने वाली रकम का भुगतान अब बिना कहीं घूमे-फिरे ही किया जाएगा।

  2. दस हजार रूपये का ब्‍याज़ रहित त्‍योहार अग्रिम।

योजना की मुख्‍य बातें

1. एलटीसी कैश वाउचर स्कीम:

एलटीसी का लाभ लेने हेतु कर्मचारियों को कहीं घूमने जाना होता है तथा क्‍लेम जमा करते समय टिकट भी लगाना पड़ता है। परन्‍तु वर्तमान कोरोना के हालात को देखते हुए कर्मचारियों के लिए इस का लाभ उठा पाना मुश्किल हो रहा था। इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने इस बात की छूट दे दी है कि वो बिना कहीं जाए ही टिकट वाला हिस्‍स भी ले लें। इसके लिए सरकार ने अलग अलग वेतन पाने वाले लोगों के लिए किराए की रकम तय कर दी है।

[irp]

पात्रता

  • बिज़नेस क्‍लास के पात्रता वाले कर्मचारियों को 36 हज़ार रूपये
  • इकोनॉमी क्‍लास के पात्रता वाले कर्मचारियों को 20 हज़ार तथा
  • अन्‍य क्‍लास से यात्रा के पात्र कर्मियों को 6 हज़ार रूपये प्रति व्‍यक्ति के हिसाब से किराया देय होगा।

मुख्‍य शर्तें

  • इस योजना का पूरा लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को वाउचर की कीमत का तीन गुना खर्च करना आवश्‍यक होगा।

  • दस दिनों के लीव एनकैशमेंट का भी भुगतान होगा।
  • इस योजना का पूरा लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को वाउचर की कीमत का तीन गुना खर्च करना आवश्‍यक होगा।

  • पूरी रकम को 31 मार्च से पहले डिजिटल माध्‍यम से खर्च करना होगा।

  • 12 प्रतिशत या ज्‍यादा जीएसटी वाली चीचों को ही खरीदना अनिवार्य होगा।

[irp posts=”2723″ name=”LTC Cash Voucher Scheme – Minister of Finance important announcement for Consumer Spending”]

इस योजना को अच्‍छी तरह से समझने के लिए ज्ञापन में ही एक उदाहरण भी दिया गया है जो निम्‍नलिखित है:-

किसी कर्मचारी का वेतन : Rs. 1,38,500
कर्मचारी की पात्रता : Economy Class
पारिवारिक सदस्‍यों की संख्‍या : 4
अवकाश नकदीकरण : {(138500 x 1.17) x 10}/30  = Rs. 54,015
किराये का हिस्‍सा : Rs. 20,000 x 4 = Rs. 80,000
कुल राशि : Rs. 1,34,015
योजना का पूरा लाभ लेने के लिए खर्च की जाने वाली राशि : Rs. 54,015 + 2,40,000* = Rs. 2,94,015
(क) अवकाश नकदीकरण का कुल हिस्‍सा : (54,015 x 100) / 2,94,015 = 18%
(ख) टिकट राशि का कुल हिस्‍सा : (80,000 x 100) / 2,94,015 = 27%
* हवाई टिकट का तीन गुना (80,000 x 3 = 2,40,000)
  • अत: यदि कोई कर्मचारी 2,94,015 या अधिक खर्च करता है तो वो रू०1,34,015 की नकद राशि के लिए पात्र होगा।

  • हालांकि यदि कोई कर्मचारी रू०2,40,000 ही खर्च करता है तो उसे अवकाश के नकदीकरण के रूप में 18%  अर्थात् 43,200 तथा किराया मूल्‍य का 27% अर्थात् 64,800 ही देय होगा।  

[irp posts=”2729″ name=”Finmin: LTC Cash Vouchers Scheme – Special cash package equivalent in lieu of Leave Travel Concession Fare for Central Government Employees”]

 

Follow us on Telegram ChannelTwitter and Facebook for all the latest updates

COMMENTS