Pensioner Portal: केन्‍द्र सरकार के पेंशनर्स एवं फैमिली पेंशनर्स को सरकार का दीवाली पर उपहार

Pensioner Portal: केन्‍द्र सरकार के पेंशनर्स एवं फैमिली पेंशनर्स को सरकार का दीवाली पर उपहार

Pensioner Portal: केन्‍द्र सरकार के पेंशनर्स एवं फैमिली पेंशनर्स को सरकार का दीवाली पर उपहार

केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के जीवन में सुगमता लाने के उद्देश्य से सिंगल इंटीग्रेटेड पेंशनर्स पोर्टल लॉन्च किया।

pensioner-portal-for-pensioners-and-family-pensioners-of-central-governemnt-diwali-gift-by-central-government

पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने खास पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आइए खबर में निचे जानते है पोर्टल से जुड़ी पूरी जानकारी।

अगर आप भी पेंशनभोगी (Pensioners) हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए खास पोर्टल लॉन्च किया है। इस खास पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

पेंशनर्स के हित में बड़ा ऐलान

केन्‍द्र सरकार में कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्री डॉ० जितेन्‍द्र सिंह ने भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India) के सहयोग से विकसित किए गए सिंगल इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल ‘भविष्‍य’ का शुभारंभ किया। सभी 16 पेंशन संवितरक बैंक अब ‘भविष्‍य’ के साथ अपना एकीकरण शुरू करेंगे।

पोर्टल का उद्देश्‍य

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल ‘www.ipension.nic.in’ का उद्देश्‍य केन्‍द्र सरकार के पेंशनभोगियों के जीवन में सुगमता लाना है। डॉ० सिंह ने कहा कि पेंशन भुगतान और ट्रैकिंग प्रणाली के लिए पोर्टल ‘भविष्‍य’ को एसबीआई के पेंशन सेवा पोर्टल के साथ एकीकृत किया जा रहा है और यह पेंशनभोगियों को एक ही लॉगिन के साथ एक ही स्‍थान पर सभी जानकारियांं और सेवाएं प्राप्‍त करने में सक्षम बनाएगा।

पेंशनर्स को मिलने वाली सुविधाएं-

एकीकरण के सभी चरणों के पूरा होने पर पेंशनर्स निम्‍नलिखित सुविधा प्राप्‍त कर सकते हैं-

  • ऑनलाइन पेंशन खाता खोलने के लिए बैंक और शाखा का चयन कर सकते
  • मासिक पेंशन पर्ची प्राप्‍त कर सकते हैं,
  • फॉर्म-16,
  • जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति की जांच करना,
  • सेवानिवृत्ति की बकाया रकम की जानकारी,
  • केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली की सभी जानकारी, एवं
  • पेंशन वितरण बैंक को बदलने की सुविधा।

एकीकृत पोर्टल पर ‘अभिनव’ का भी लिंक है, जिस पर सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी अधिकारी अपने अनुभवों का रिकॉर्ड छोड़ सकते हैं। इस पोर्टल पर पेंशनभोगियों/उनके परिवारों के लिए उठाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई हैं।

तीसरा सबसे अच्छा पोर्टल-

डॉ० सिंह ने कहा कि भविष्‍य को हाल ही में नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (NESDA) द्वारा भारत सरकार के सभी सेवा पोर्टलों में तीसरे सर्वश्रेष्‍ठ पोर्टल के रूप में प्रमाणित किया गया है। इस लिए पेंशन और पेंशनभाेगी कल्‍याण विभाग (DOPPW) ने भविष्‍य के साथ एकीकरण के लिए इस एंड-टू-एंड डिजिटाइज्‍ड पोर्टल को बेस पोर्टल के रूप में चुना है।

Source: Press Information Bureau (Hindi / English)

Follow us on Telegram ChannelTwitter and Facebook for all the latest updates

COMMENTS (1)

  • comment-avatar
    ललित कुमार चौहान October 22, 2022

    जब पेंशनर द्वारा लॉगिन किया जाता है,पेंशनर के सभी डाटा यहां उपलब्ध होते हैं,तब अलग से जीवन प्रमाण पत्र के लिए अनिवार्यता समाप्त होना चाहिए,