Working hours in Government offices सरकारी कार्यालयों में कार्य समय – Rajya Sabha Q and A
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
(DEPARTMENT OF PERSONNEL AND TRAINING)
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 1078
(TO BE ANSWERED ON 10.02.2022)
WORKING HOURS IN GOVERNMENT OFFICES
1078 SHRI S. SELVAGANABATHY:
Will the PRIME MINISTER be pleased to state:
(a) whether Government is in the process of increasing the man hour work from 8 hours to 12 hours a day in all Government establishments;
(b) if so, whether Government will invite suggestions from various corners before its implementation; and
(c) whether Government will convey the pros and cons of increasing the man hour work in a day to 12 hours?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE
(DR. JITENDRA SINGH)
(a) to (c): No such proposal is under consideration of Government.
******
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: 1078
(दिनांक 10.02.2022 को उत्तर के लिए)
सरकारी कार्यालयों में कार्य समय
1078. श्री एस. सेल्वागनबेथी :
क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :
(क) क्या सरकार सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्य समय को 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने पर विचार कर रही है;
(ख) यदि हां, तो क्या सरकार इसे लागू करने से पहले विभिन्न पक्षों से सुझाव मांगेगी; और
(ग) क्या सरकार एक दिन में काम के घंटे को बढ़ाकर 12 घंटे करने के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी देगी ?
उत्तर
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री (डॉ. जितेन्द्र सिंह)
(क) से (ग) : ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है।
*****
Source: Rajya Sabha
COMMENTS